हाथरस : डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंध विषय पर किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

0

हाथरस। कृषि विज्ञान केंद्र के तहत डेयरी फार्मिंग एवं पशुधन प्रबंध विषय पर किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। गांव रति का नगला में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन कर आय को बढ़ाने का ज्ञान दिया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन द्वारा किसानों की क्षमता में वृद्धि के उद्देश्य से भारत सरकार के डेयरी एवं मत्स्य विभाग नई दिल्ली और अटारी कानपुर द्वारा आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का उदघाटन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने किया। डॉ सिंह ने किसानों को बकरी पालन अपनाने पर जोर दिया और बकरी पालन द्वारा आय आसानी से और कम लागत में बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार रावत ने किसानों को पशुपालन द्वारा कैसे आय दुगनी की जाए के विषय में विस्तार से बताया। बकरी और भेड़ पालन की अच्छी नस्ल, उनके आहार, रोग के विषय में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में पशुओं के आहार, पोषक तत्व, हरा चारा, साइलेज प्रबंधन और पशुओं के रोग के विषय में जानकारी दी गई। वैज्ञानिक डॉ पुष्पा ने बताया कि बकरी पालन अपनाकर कृषक महिला अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकती हैं। यहां पर बकरी के दूध के महत्व की जानकारी देते हुए दूध के पोषक तत्वों की जानकारी भी दी गई। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ कमल कांत ने बकरियों के उचित रख-रखाव और आवास का निर्माण के साथ साथ आय व्यय के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में पशुपालन से संबंधित विभिन्न फोल्डर और बकरी भेड़ पालन पुस्तक का विमोचन किया गया। प्रशिक्षण के अंत में सभी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में रति नगला के पूरन सिंह, नेत्रपाल, वीरेंद्र पाल, सपना बघेल, प्रियंका आदि शामिल हुए।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के तहत जिले में 11 व 12 मार्च को 1 से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं एवं किशोरों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी।

0

हाथरस। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के तहत जिले में 11 व 12 मार्च को 1 से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं एवं किशोरों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। जिले में सात लाख, 50 हजार से अधिक बच्चों को ये दवा खिलाई जानी है। बुधवार को सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में एनडीडी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बच्चों को गोली खिलाने का तरीका बताया गया। साथ ही अन्य सम्बंधित जानकारी भी दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जिले में सात लाख, 51 हजार, 797 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। इसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चों को 200 मिग्रा/आधी गोली और 2 से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 1773 सरकारी स्कूलों, 926 निजी विद्यालयों और 1762 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को ये गोली दी जाएगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग को आईसीडीएस और शिक्षा विभाग का भी सहयोग रहेगा। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. ए.एस. वशिष्ठ ने कहा कि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने और रक्त की कमी की समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान 1 से 19 वर्ष के पेट के कीड़े निकालने के लिए एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस: शहर का बागला डिग्री कॉलेज बना बीएड सत्र न्यू कोर्स 2019-21 की मुख्य परीक्षा का केंद्र।

0

हाथरस: शहर के बागला डिग्री कॉलेज को डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा बीएड सत्र न्यू कोर्स 2019-21 की मुख्य परीक्षा के पुनः व श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां पर बुधवार को बीएड द्वितीय परीक्षा शुरू हुई। बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह छौंकर ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा में 54 परीक्षार्थी शामिल हुए और सात अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस: ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आया मासूम, बुरी तरह हुआ ज़ख्मी।

0

हाथरस। कस्बा सासनी क्षेत्र के गांव सठिया मे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर एक मासूम बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। घायल को बागला जिला अस्पताल से अलीगढ रेफर किया है। दोनो ओर से समझौता वार्ता चल रही थी।

आपको बतादे की यह घटना थानां कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सठिया की है,दोपहर को एक ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने भर कर जा रहा था उसी दौरान कृष्ण कांत उम्र 7 साल पुत्र देवेंद्र कुमार ने ट्राली से गन्ना खिंचने का प्रयास किया कि वह ट्राली की चपेट में आ गया,जिसकी निकली चीखो को सुनकर ग्रामीण आ गए और घायल मासूम को ट्राली के नीचे से निकाल कर हाथों हाथ बागला जिला अस्पताल लेकर आ गये, यंहा डाक्टर ने उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद गम्भीर अवस्था में अलीगढ रेफर कर दिया है।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस : क्षेत्र की वैभव संपन्नता के लिए दी गई यज्ञ में आहुति

0

क्षेत्र की वैभव संपन्नता के लिए दी गई यज्ञ में आहुति
-यज्ञ वेदी की परिक्रमा में भी उमड़े भक्त
-बृहस्पतिवार को पूर्ण आहुति, फूल-बंगाला, छप्पन भोग व महाआरती
हाथरस। बुधवार को भी श्रीबलभद्र महायज्ञ में आहुतियां देकर क्षेत्र में वैभव संपन्नता की कामना माता रेवती और भगवान बलभद्र से की। बृहस्पतिवार को सायं 4 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति तो भगवान रेवतीरमण के भव्य फूल-बंगला और छप्पन भोग व अलौकिक महाआरती होगी।
यज्ञ में आहुति और वेद-मंत्रों की ध्वनी से बुधवार को भी पुरातात्विक धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज सनातन के सत्य में डूबा रहा।
क्षेत्र में सुख और संपन्नता के लिए हो रहे अनुष्ठान श्रीबलभद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं.उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी व उनकी टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों को आहुतियां दिलाई तो नगर एवं क्षेत्र के लोगों से 10 मार्च को अंतिम दिन उपस्थित हो पुण्यलाभ कमानेअपील की। उन्होंने बताया कि यज्ञ वेदियों की परिक्रमा से भी घर-परिवार में सुख, संपन्नता और वैभव बड़ेगा।
सेवायत पवन चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को सुबह मंगला आरती के बाद भजन-कीर्तन के साथ यज्ञ वेदियों की परिक्रमा लगेगी। जबकि सायं 4 बजे यज्ञ में पूर्ण आहुति दी जायेगी। शाम को ही भगवान रेवतीरमण के भव्य फूल-बंगाल व छप्पन भोग के अलौकिक दर्शन खुलेंगे। वहीं सायं छह बजे महाआरती होगी। उन्होंने धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो पुण्यलाभ कमाने की अपील की।
यज्ञ स्थल की व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से यज्ञाचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी के अलावा पं.आशीष शर्मा, राजेंद्र चतुर्वेदी, शरद अग्रवाल डिब्बे वाले, श्याम जी राशन वाले, सचिन अग्रवाल, गोपेश्वर चतुर्वेदी (मनु महाराज), रामकृष्ण शास्त्री, पुलकित वेदपाठी, माधव शास्त्री , प्रवीण चतुर्वेदी, नन्दकिशोर मिश्र, नीरजमिश्र, पं.भोलानाथ, पं.दीपक, राजकुमार टोड़वाले, गोवर्धननाथ चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, प्रबल चतुर्वेदी, प्रवीण चतुर्वेदी, अतुल आंधीवाल एडवोकेट, राजेंद्र वार्ष्णेय, मदनगोपाल वार्ष्णेय, शरद अग्रवाल, कैलाशनाथ, हरिओम मुसद्दी व श्याम अग्रवाल आदि प्रमुख हैं।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट

 

एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई: Hijab Row पर ट्विंकल खन्ना

0

नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद (Hijab Row) थम नहीं रहा है. अब इस पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी अपनी राय जाहिर की है. इससे पहले भी कई बार ट्विंकल खन्ना व्यंग्यात्मक अंदाज में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं और अब हिजाब विवाद पर भी मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपनी राय दी है. ट्विंकल खन्ना ने साथ ही यह भी कहा है कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए, इसका चुनाव करने का अधिकार केवल महिलाओं के पास ही होना चाहिए.

इस विवाद पर अपनी राय जाहिर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि बुर्का, हिजाब और यहां तक कि घूंघट ने भी किसी-न-किसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक निर्माण में अपना योगदान दिया है, हालांकि मैं किसी भी तरह के पर्दे की हिमायती नहीं हूं, लेकिन यह निर्णय केवल महिलाओं को लेना चाहिए, वो भी बिना किसी दबाव या धमकी के. कुछ धार्मिक नेता इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई.’

ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, ‘इन सभी भाई साहब को बोलना छोड़ देना चाहिए और स्टैंड-अप कॉमेडियन्स को बात करने देना चाहिए. बहुत कम पुरुष किसी महिला के सिर को इरोजेनस जोन मानते हैं. क्या आपको कोई डेट-नाइट याद है, जिसमें अपका पति या अपका प्रेमी कह रहा हो, ‘वाह तुम्हारा सर आज इतना हॉट दिख रहा है’? ‘ओह, थैंक्यू डार्लिंग, मैं कोशिश करूंगी की इसे आकार में रखूं और इसकी सुंदरता पर कोई आंच न आने दूं.’

Twinkle Khanna spoke about ongoing hijab row

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया है. (फोटो साभार: twinklerkhanna/instagram)

आपको बता दें कि हिजाब विवाद की शुरुआत इस साल कर्नाटक से हुई थी, जब उडुपी में मुस्लिम लड़किया कोर्ट पहुंच गई थीं कि उन्हें हिजाब के कारण कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई. साथ ही उन्होंने शांति, सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी कपड़े पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद कॉलेज में काफी हंगामा भी हुआ था.

ट्विंकल खन्ना ने साथ ही रूस-यूक्रेन विवाद पर भी अपनी राय रखी और व्लादिमीर ज़ेलेंस्की की तारीफ की. उन्होंने लिखा है, ‘आखिररकार पूर्व जासूस पुतिन की रणनीति नहीं, लेकिन ज़ेलिंस्की के खड़े हो जाने के कारण दुनिया यूक्रेन के पक्ष में आ गई.’

Source link

हाथरस: कृषि मंडी में हुई चोरी।

0

हाथरस। कृषि मंडी में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के तालों को चटका कर नगदी आदि समान को चोरी कर आसानी से फरार हो गए। चोरी की घटना के वाद दुकान स्वामियों के साथ अन्य दुकानदार आ गए और मंडी प्रशासन तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।यंहा सोचनिय विंदु यह है कि घटना स्थल से मात्र कुछ फैसले पर पुलिस चौकी भी है,अब पुलिस ने चोरी की घटना का राजफाश जल्दी करने का भरोसा व्यपारियो को दिया है।

आपको बतादे की यह सनसनी खेज चोरी की घटना थानां हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की कृषि मंडी की है। सुवह लोगो ने फर्म कृष्ण कुमार,फर्म द्वारका प्रसाद,फर्म राम ट्रेडर्स की दुकानों के तालों को टूटा देखा तो भीड़ जमा हो गई,दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई तो वह भी अन्य व्यपारियो को साथ लेकर आ गए,औऱ मंडी प्रशासन तथा पुलिस की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी,उनका आरोप था कि मंडी चौकीदार होने के साथ साथ पुलिस चौकी बनी है फिर भी चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जल्द चोरी का राजफाश करने का भरोसा दिया उसके बाद व्यापारी शांत हुए,दुकान मालिको के अनुसार चोर हजारों रुपये की नगदी आदि समान को चोरी करके ले गए है।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट

आयरा खान करेंगी बॉलीवुड में एंट्री? आमिर खान की बेटी ने किया बड़ा खुलासा

0

बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अपना करियर बनाया. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे कई एक्टर्स हैं, जिन्हें बॉलीवुड रास आया. उन्होंने अपने दम पर दर्शकों के दिलों पर खास जगह बनाई है. कई सेलेब्स के बच्चे की बॉलीवुड एंट्री को लेकर वक्त-बेवक्त लोग कयास लगाते रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा (इरा) खान (Ira Khan) को लेकर भी काफी बातें हुईं. अब उन्होंने बॉलीवुड में काम को लेकर अपनी बात रखी है.

आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें फैंस के साथ इंटरेक्शन का भी शौक है. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रही हैं. स्टार किड ने हाल में अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम सेशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. इनमें से एक सवाल यह भी पूछा गया था कि क्या वे फिल्मों में एक्टिंग करेंगी या नहीं?

आयरा खान के जवाब से नेटिजेंस हुए हैरान
आमिर खान की बेटी आयरा खान इस तरह के सवालों के जवाब देने से बचती रही हैं, लेकिन उन्होंने इस बार अपनी सोच जाहिर की. वे अपने करियर की राह पर आगे बढ़ रही हैं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की उनकी कोई योजना नहीं है. स्टार किड के इस जवाब से उन नेटिजेंस को हैरानी हुई है जो सोच रहे थे कि वे अपने पापा की तरह बॉलीवुड में करियर बनाएंगी.

Aamir Khan daughter Ira Khan, Ira Khan Bollywood Debut, Ira Khan Boyfriend, Ira Khan Videos, Ira Khan Instagram, Ira Khan Photos, Bollywood News, आमिर खान, आयरा खान

आयरा खान, नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं. (Instagram/khan.ira)

आयरा ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर करती हैं फोटोज और वीडियोज
आयरा की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर लगता है कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है. वे अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ अपनी दिलचस्प फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर जर्मनी की यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं. वे पिछले चार-पांच सालों से 20 किलो वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं.

आयरा खान फिटनेस को लेकर हैं सजग
उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा था, ‘मैंने वजन कम करने के लिए 15 दिनों का उपवास रखा था. मैं अपने जीवन के ज्यादातर समय बहुत सक्रिय रही हूं और बीते 4-5 सालों में बहुत इनएक्टिव रही हूं. मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया है.’ वे कड़ी मेहनत करने के लिए नई प्रेरणा से ओतप्रोत दिखीं. आमिर के बेटे और आयरा के सगे भाई जुनैद खान जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Source link

छुब्ध होकर बिबहिता ने जहरीला पदार्थ खाया।

0

हाथरस। परिजनों से हुए मामूली बिबाद से छुब्ध होकर एक बिबहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया,उसके बाद परिजनों के होश उड़ गए,आनन फानन में उसको बागला जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है।

आपको बतादे की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का किसी बात को लेकर अपने परिवार में विवाद हो गया। इस बात से गुस्साई महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और आधी रात को म‌हिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट

छात्र को गांधी तिराहे के पास बाइक चालक ने रौंद डाला और भाग गया।

0

हाथरस। शहर के राजेन्द्र लोहिया स्कूल से साइकिल पर घर जा रहे छात्र को गांधी तिराहे के पास बाइक चालक ने रौंद डाला और भाग गया,घायल छात्र को राहगीरों ने बागला जिला अस्पताल पँहुचाय,जंहा उसका उपचार जारी है।

बताया गया की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी संजीव कुमार का बेटा राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने पर वह साइकिल पर सवार हो घर जा रहा था। इसी बीच गांधी तिराहे पर किसी बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ लग गई। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलने पर उसके परिचित अस्पताल पहुंच गए और फिर उसे अपने साथ उसके घर ले गए।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट