0

 

 

नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) को गिरफ्त में ले लिया है. हालात बिगड़ता देख वहां के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अफगान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) ने भी इस मसले पर अपना रिएक्शन दिया है.

राशिद ने की शांति की अपील

अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान ने अपने मुल्क के ताजा हालात को देखते हुए ट्विटर पर एक ही शब्द लिखा, ‘शांति.’ साथ ही उन्होंने अपना राष्ट्रीय झंडा भी लगाया. जाहिर सी बात है कि उन्हें अपने देश के भविष्य को लेकर फिक्रमंद हैं. ऐसे इंडियन फैंस उनको भारत आने की सलाह दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं उन चुनिंदा ट्वीट्स पर.


‘मेरे मुल्क को मरने के लिए न छोड़ा जाए’

राशिद खान (Rashid Khan) ने 10 अगस्त को अपील की थी कि उनके मुल्क को मरने के लिए न छोड़ा जाए और दुनिया उनकी मदद करे. उन्होंने लिखा, ‘दुनिया के नेताओं, मेरा मुल्क मुश्किलों में है. बच्चों और महिलाओं समेत हजारों मासूम लोग हर दिन शहीद हो रहे हैं, घर और संपत्ति बर्बाद हो रही है, हजारों परिवार विस्थापित हो रहे हैं. हमें कश्मकश में न छोड़ा जाए. अफगान नागरिकों का कल्तेआम बंद हो, अफगानिस्तान को बर्बाद न किया जाए. हम शांति चाहते हैं.’

आइओएसआइएस कि चेर्पर्सन बोलीं, सुनंदा शेट्टी का नहीं है शिल्पा शेट्टी की कंपनी से कोई संबंध

0

शिल्पा शेट्टी की फिटनेस कंपनी आइओएसआइएस(IOSIS) कि चेर्पर्सन किरन बावा ने सोशल मीडिया पर स्टैटमेंट जारी करते हुए कहा है, शिल्पा शेट्टी की फिटनेस कंपनी से सुनंदा शेट्टी का कोई लेना-देना नहीं है सारे आरोप गलत लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kiran Bawa (@kiranbawa76)

आपको बतादें कि आइएएनएस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही सुनंदा शेट्टी पर लखनऊ के हजरतगंज और विभूती खंंड पुलिस थाने पर एफआइआर दर्ज है जिसमे पुलिस अभी भी तहतीकात कर रही है।

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल शिल्पा शेट्टी आइओएसआइएस(IOSIS) नाम की फिटनेस कंपनी चलाती है, इस कंपनी की चैयरमेन शिल्पा शेट्टी हैं और डायरेक्टर उनकी माँ सुनंदा शेट्टी हैं। कुछ दिन पहले 2 लोगों ने सुनंदा शेट्टी पर उनकी कंपनी की फिटनेस ब्रांच खुलबने के नाम पर करोडों रुपये ठगने का आरोप लगाया है।