हाथरस। अलीगढ मार्ग स्थित कृषि मंडी में तीन दुकानों से हुई चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया, चोरो के तीन आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
आपको बतादे कि 5 मार्च को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की मंडी समिति में कोतवाली सदर इलाके की गली बोहरान निवासी भानूप्रकाश की तीन दुकानों का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यहां से चोर नगदी व कागजात चोरी कर ले गए थे। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात को मंडी समिति के खाली ग्राउंड के पास से तीन शामिरों को गिरफ्तार किया। जिनमें विशाल, आकाश और गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला निवासीगण काशीराम कॉलोनी के नाम शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला पूर्व में भी चोरी के आरोप में थाना कोतवाली हाथरस से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। ये तीनों मंडी समिति के खाली पड़े ग्राउंड में चोरी की योजना बना रहे थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ केडी शर्मा, एसआई योगेश कुमार, एचसी ओमवीर सिंह, सौरभ चौधरी व विकास कुमार शामिल थे।
पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट