चेसरमैन आशीष शर्मा ने आयोजित किया हाथरस की आन-बान-शान हाथरस का खान-पान कार्यक्रम, 200 से ज्यादा ढकेल वालों को किया सम्मानित।

0

हाथरस:  हाली के सुअवसर पर चेयरमैन आशीष शर्मा ने आयोजित किया हाथरस की आन-बान-शान हाथरस का खान-पान कार्यक्रम।

जिसमें 200 से ज्यादा नास्ते की ढकेल लगाने वालों को चेयरमैन आशीष शर्मा ने  राधे-राधे का पटका और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही साथ ढकेल वालों को मिठाई, तथा कूड़ेदान भेंट किया।

इस दोरान तमाम अतिथियों की नगर पालिका में मोजूदगी रही तथा कवि सम्मेलन की झलक देखनेको भी मिली। चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में ढकेल वालों के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाएंगे।

 

 

 

 

सिकंदराराऊ एकादशी पर निकाला गया होली का भव्य मेला

सिकंदराराऊ: रंगभरी एकादशी पर नगर में भगवामय भव्य मेला निकाला गया। बगिया बारहसैनी स्थित राधा कृष्ण धाम पर विधिवत पूजा अर्चना आरती कर फूलों से सजाए गए रथ में ठाकुर जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, बबलू सिसोदिया, शिव कुमार सर्राफ, पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने वैदिक मंत्रों हरि नाम संकीर्तन के साथ पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक वार्ष्णेय ने आगंतुक अतिथियों का पटका पहनाकर तथा राधा कृष्ण की तस्वीर देकर भव्य स्वागत सम्मान किया रंगभरी एकादशी मेले में मथुरा वृंदावन की लट्ठमार होली एवं राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा पूरे नगर में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। मेला ब्राह्मण पुरानी तहसील रोड बड़ा डाकघर नौरंगाबाद राठी चौराहा बड़ा बाजार नया गंज जीटी रोड होते हुए राधा कृष्ण धाम मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें ऊंट और घोड़ी पर सवार हुड़दंग ए अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे। वही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता भी डीजे पर जो राम को लाए हैं हम उनको ही लाएंगे, जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे डीजे पर कन्हैया मित्तल द्वारा गाए हुए भजनों पर युवाओं की टोली जमकर मस्ती कर रही थी रंगभरी एकादशी मेला का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मेले में हाथरस की काली की सवारी की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर खप्पर भरकर पूजा अर्चना की गई कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय देव वार्ष्णेयआकाश दीक्षित नवीनचंद्र राजू सुपारी धीरज वार्ष्णेय पंकज वार्ष्णेय विष्णु वार्ष्णेय गौरव वर्मा विवेकशील राघव रामप्रताप आकाश दीक्षित दुर्गेश पचौरी विशाल राज चौहान अजय जादौन मुकुल गुप्ता पिंटू नेताजी कर्दम सिंह अखिल मनीष आंस राघव राहुल सर्राफ बृज बिहारी कौशिक सजल पंडित अनंत दीक्षित दीपांशु शर्मा विश्वदीप वर्मा दिनेश नरेश कृष्ण गोपाल आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।

सिकंदराराऊ से गौरव पचोरी की रिपोर्ट

सिकन्द्राराऊ में तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने बच्चे को रौंदा, हुई मोत।

सिकन्द्राराऊ में तेज़ गति से आरहे ट्रक ने बच्चे को रौंदाब आपको बता दें कि सिकन्द्राराऊ में दिन शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे पंत चौराहा के निकट कासगंज रोड घ्यारा बस्ती में विराट पुत्र राज उम्र 3 साल रोड़ के किनारे खढ़ा था तभी अचानक एक ट्रक पंत चौराहे की ओर से आ रहा था। मोके पर बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही दर्द नाक मोत हो गई। खबर पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पारीजानो ने कासगंज रोड जाम कर दिया ।

वहीं सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को समझा भुझा कर जाम खुलबाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस मोर्चरी सेंटर भेज दिया। आपको बता दें कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

सिकन्द्राराऊ से गौरव पचौरी की रिपोर्ट

 

 

 

अंजुला माहोर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत।

0

अंजुला माहोर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अंजुला माहोर ने हाथरस सदर सीट से 100856 वोटों से जीत दर्ज कर हाथरस की सदर सीट अपने नाम करली है। आपको बता दें कि दूसरे नंबर पर बसपा के संजीव कुमार रहे। अंजुला को जनता के 154655 वोट मिले और संजीव कुमार को 53799 वोट मिले। जीत का फर्क एक लाख वोटों से ज्यादा रहा।

जीत का जश्न मनाया रंगों से।
जीत का जश्न भाजपाइयों ने गुलाल से होली खेलकर मनाया।

सादाबाद के रुझान, भारत न्यूज18 पर लाइव।

0

सादाबाद के रुझान लाइव, सातवां राउंड। भारत न्यूज18 पर।
ऋषभ शर्मा की रिपोर्ट।
22354 रामवीर उपाध्याय (बीजेपी)
19347 प्रदीप चौधरी (आरएलडी)
10503 डा. अविन शर्मा (बीएसपी)

आठवां राउंड। भारत न्यूज18 पर।
24783 रामवीर उपाध्याय (बीजेपी)
22218 प्रदीप चौधरी (आरएलडी)
11720 डा. अविन शर्मा (बीएसपी)

हाथरस के रूझान, पांच राउंड खुले।

0

हाथरस के रूझान, पांच राउंड खुले।
22862 bjp
7025 sp
7599 bsp

हाथरस: राह चलती युवती को कसी फ़व्वतिया, पुलिस ने किया गिरफतार।

0

हाथरस। राह चलती युवती के साथ फ़व्वतिया कसने का विरोध करने पर आरोपियो ने भाई वहिंन पर हमला कर घायल कर देने के आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बतादे कि मंगलवार की देरशाम को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती अपने भाई के साथ किसी काम से कहीं जा रही थी। इसी बीच रास्ते में बैठे कुछ नामजदों ने युवती के ऊपर भद्दे कमेंट कर दिये। जिसका युवती व उसके भाई ने विरोध किया तो कमेंट करने वाले लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। यहां से भाई-बहन बचकर घर पहुंचे तो आरोपियों ने घर में घुस कर भी उनके साथ मारपीट की। ‌इस मारपीट में भाई-बहन घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायलों का पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। वहीं तहरीर के आधार पर नामजदों के खिलाफ मारपीट व छेडछाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने खंदारीगढ़ी निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस: कृषि मंडी में तीन दुकानों से हुई चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया।

0

हाथरस। अलीगढ मार्ग स्थित कृषि मंडी में तीन दुकानों से हुई चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया, चोरो के तीन आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

आपको बतादे कि 5 मार्च को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की मंडी स‌मिति में कोतवाली सदर इलाके की गली बोहरान निवासी भानूप्रकाश की तीन दुकानों का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। यहां से चोर नगदी व कागजात चोरी कर ले गए थे। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात को मंडी समिति के खाली ग्राउंड के पास से तीन शामिरों को गिरफ्तार किया। जिनमें विशाल, आकाश और गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला निवासीगण काशीराम कॉलोनी के नाम शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला पूर्व में भी चोरी के आरोप में थाना कोतवाली हाथरस से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। ये तीनों मंडी समिति के खाली पड़े ग्राउंड में चोरी की योजना बना रहे थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ केडी शर्मा, एसआई योगेश कुमार, एचसी ओमवीर सिंह, सौरभ चौधरी व विकास कुमार शामिल थे।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस:सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृत्व दिवस का आयोजन किया किया।

0

हाथरस। सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह आयोजित किये जाने वाले मातृत्व दिवस का आयोजन किया किया,ताकि गर्भबती महिला व उसके गर्भ में पल रहे शिशु स्वस्थ्य रखा जा सके।

आपको बतादे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपाऊ में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया गया जोकि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जाता है इसके तहत क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की पूर्व प्रसव संबंधित जानकारी की जाती है तथा यह सुनिश्चित किया जाता है की मां और गर्भस्थ शिशु स्वस्थ रहे और एक सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट 

हाथरस : एक नशेड़ी की करतूत ने हँसते खेलते परिवार की खुशियों को मातम में बदल कर रख दिया, पढ़िए पूरी खबर

0

हाथरस। एक नशेड़ी की करतूत ने हँसते खेलते परिवार की खुशियों को मातम में बदल कर रख दिया,नशे की हालत में अपनी पत्नी की पिटाई की हशरत पूरी न होने पर गुस्से मेंउसने पड़ोसी के बच्चे को गर्दन दबा कर मौत के घाट उतार दिया। वजह यह रही कि पति की पिटाई से बचने के लिए पत्नी म्रतक बच्चे के मकान में छिप गई थी,अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बतादे की मंगलवार को कोतवाली जंक्शन के गांव वाहनपुर निवासी हरस्वरूप नशे में धुत होकर अपने घर पर गया और हंगामा करने लगा। वह नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। यहां पर शोर-शराबा होने के बाद रामवीर का 16 साल का बेटा अभिषेक भी वहां पर पहुंच गया। आरोप है कि इतने में ही नशेड़ी ने अभिषेक को पकड़ लिया और उसका गला दबा दिया। जिससे अभिषेक बेहोशहो गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हरस्वरूप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। देररात को पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पत्रकार विष्णु नागर की रिपोर्ट