एक ओर शेयर बाजार 60 हजारी होने को तत्पर है, वहीं दूसरी ओर सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। आज शुक्रवार को सोना 30 रुपये की गिरावट के साथ 46,090 रुपये पर खुला (Gold price today) है। गुरुवार को सोना 46,120 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी में आज बढ़त होती नजर आ रही है। गुरुवार को 61,077 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी आज करीब 91 रुपये की बढ़त के साथ 61,168 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली (Silver price today) है।
सोने मे आयी है 10 हजार रुपये की गिरावट
सोने की कीमतों में भले ही आज बहुत बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है, लेकिन लंबे समय की बात करें तो सोना पहले से करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 46,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच चुका है। इस तरह सोने की कीमत अब तक 10 हजार रुपये से भी अधिक गिर चुकी हैं। यानीकी अभी सोने की खरीदारी का अच्छा मौका है।
यह हालत है राजधानी दिल्ली की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है और रुपये के मूल्य में सुधार हुआ है इस बीच राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 491 रुपये की गिरावट के साथ 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 724 रुपये टूटकर 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
आपके फायदे की बात
अगर बात फायदे की करें तो पिछले साल सोने ने 28% का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल की बात करें तो भी सोने का रिटर्न करीब 25 % रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें बेहतरीन रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिले रिटर्न के आकडे आपके सामने है, जो दिखाते हैं कि निवेश करने में आपका फायदा ही है।
निवेश का यह तरीका भी है कारगर
सोना लेने के साथ आप ऑनलाइन तरीके से भी सोने मे निवेश कर सकते है, आज के दोर में ऑनलाइन तरीके से निवेस करने का क्रेज भी युवाओं के बीच खूब बना हुआ है।
आसानी से होती है खरीद फरोख्त
ऑनलाइन तरीके से सोने मे निवेश करने में बडी आसानी से आप घर बेडे सोने को खरीद और बेच सकते है, खरीदते समय के बाजार के रेट पर सोना आपको मिल गाएगा और बेचने पर बाजार के रेट के हिसाब से आपके सोने का मूल्य आपके एकाइउंट में आजाएगा।
मोजूद है काफी सारे प्लाटफॉर्म्स
पेटीएम, ग्रो एप, एनजल वन, जैसे और भी अन्य विकल्प मोजूद हैं ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने के लिए।
अभी मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University