स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के अनंत सेवक स्वामी दान बिहारी शरण जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर याद किया गया मोहल्ला बारहसैनी स्थित समाज सेविका ओमवती शर्मा के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया! मठ की परंपरा के अनुसार उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों एवं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों द्वारा राधा नाम का संकीर्तन किया तत्पश्चात आयोजकों एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे शुभचिंतकों द्वारा स्वामी दान बिहारी शरण जी के छवि चित्र के सम्मुख दीप जलाकर माला पहनाकर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए श्रद्धांजलि दी गई तथा लिटिल मास्टर रियांश उर्फ वंश पंडित छोटे-छोटे बच्चों को बिस्किट चॉकलेट फ्रूट जूस कार स्वल्पाहार करा कर अपने नाना को श्रद्धानवत नमन किया इस अवसर पर ओमवती शर्मा ब्रह्मा कुमार सुनील भाई चेतन पंडित लक्ष्मण स्वरूप उपासना शर्मा नंदिनी शर्मा भावना ज्योति राधिका प्रतीक शर्मा छोटू पंडित तरुण शर्मा पारस शर्मा दीपांशु पंडित युवराज शर्मा आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वामी जी को याद किया
सिकन्दराराऊ से गौरव पचौरी की रिपोर्ट

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University