सादाबाद: सादाबाद विधानसभा के गाँव छीतर, गीगला, बाग बधिक में बीजेपी प्रत्याशी तथा वर्तमान विधायक रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने डोर-टू-डोर प्रचार किया और वोट मांगे।
जनसम्पर्क के दौरान समस्त ग्रामवासियों ने आगामी चुनाव में पूर्ण समर्थन के साथ भव्य विजय का आशीर्वाद दिया। जनता ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर अपना बहुमूल्य मत भाजपा के पक्ष में देकर भारी विजय का आशीर्वाद दिया।
जगह-जगह से मिल रहे इस जनसमर्थन के लिए सीमा उपाध्याय ने जनता-जनार्दन का वंदन-अभिनंदन किया।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University
me bhi ramveer
vote for bjp