21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने कहा “इस अवसर पर 400 रागी सिख संगीतकार शबद कीर्तन का गायन करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन मंत्रालय द्वारा दिल्ली गुरु प्रबंधक कमेटी के सहयोग द्वारा किया जाएगा। वही इस मौके पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री अथवा कई देशों के नामी हस्तियां भी शामिल होंगी । यह कार्यक्रम का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है।
वहीं पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नी नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकास पर्व जन्म उत्सव मैं दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेक कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।वही केंद्र सरकार ने पहले से ही गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University