हाथरस जिलाधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व छापामार कार्रवाई के दौरान 75 बोरी राशन का चावल जब्त किया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने टीम के साथ गुरुवार को सासनी के गांव अमरपुर घना में एक मकान से 75 बोरे में 56.65 क्विटल राशन का चावल पकड़ा था। गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मकान सौरभ का है जिसने लोकेंद्र को पांच हजार रुपये महीने में किराये पर दे रखा था। गांव के लोगों ने बताया कि टिर्री से चावल के बोरे आते हैं, जिसे अरुण निवासी सोखना, सासनी चलाता है। पता चला कि कार्ड धारकों से 18 रुपये प्रति किलो चावल गांव-गांव से खरीदे जाने के बाद 19 रुपये प्रति किलो लोकेंद्र खरीद रहा था।
जांच में पाए गए दोषी
इसे अच्छे मुनाफे के साथ बाजार में चावल बेचा जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार इस मामले में पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत की ओर से मकान स्वामी सौरभ निवासी अमरपुर घना, सासनी, लोकेंद्र निवासी नगला मौजा हाथरस और अरुण निवासी सोखना के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कोतवाली हाथरसगेट में मुकदमा दर्ज कराकर माल सुपुर्दगी में दे दिया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। डीएसओ एसपी शाक्य ने बताया कि चावल बरामदगी मामले में इस बात की जांच कराई जाएगी कि कहीं इस मामले में विभागीय कर्मी की संलिप्तता तो नहीं है।
Source : Dainik bhaskar

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University