हाथरस: हाथरस के गांव बरवाना के निवासी मंगल सिंह पुत्र तोताराम का कहना है कि कुछ दबंग लोग उन्हें उनकी पेत्रिक जमीन को बनाने नहीं दे रहे है। उनका निर्माण कार्य दबंग लोगों व्दारा रुकवा दिया और उन्हें धमकी भी दी है। इसमें गांव वालों का कहना है कि मंगल सिंह की चाची ने मंगल सिंह के नाम इस जमीन की वसीयत 2012 में लिखी थी। और अब दबंग लोग मंगल सिंह की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। गांव वालों का यह भी कहना है कि मंगल सिंह ने अपनी चाची की बहुत सेवा की थी उससे खुश होकर मंगल सिंह की चाची ने मंगल सिंह के नाम अपनी जमीन की वसीयत लिख दी। मंगल सिंह और गांव वालों का कहना है कि उनकी चाची के कोई संतान नहीं थी और मंगल सिंह ने ही अपनी चाची की सेवा की है और इस जमीन पर मंगल सिंह का ही पूरा-पूरा अधिकार है।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University