हाथरस: चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं बीजेपी के 200 से अधिक कार्यकर्ता ने अलीगढ़ पहुंच कर देखी ‘दा करमीरी फाइल मूवी’। चेयरमैन आशीष शर्मा ने सभी को निशुल्क में टिकिट मूहिया कराई।
सभी को निशुल्क उपलब्ध करएंगे टिकट
25 तारीख से हाथरस में ‘दा करमीरी फाइल मूवी’ लगेगी। चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा का कहना है कि जोभी मूवी की टिकिट लेने में असमर्थ है उसे पंडित आशीष शर्मा निशुल्क टिकट उपलब्ध करएंगे।
पंडित आशीष शर्मा एवं उनके समर्थकों ने थिएटर मेंं लगाए भारत माता की जय के नारे, और लहराया तिरंगा।
वापस लोटकर गाया राष्ट्रगान
हाथरस लोटकर शहर के अलीगढ़ रोड़ स्थित महात्मा गांधी चोक पर चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं उनके समर्थकों ने गाया राष्ट्रगान।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University