हाथरस हम शासन की मंशा के अनुरूप पूरे जज्बे के साथ जन सेवा करने के लिए द्रण संकल्पित है। कहीं से समस्या की शिकायत हमारे संज्ञान में आते ही उसका हल जल्द जल्द से समाधान करेंगे और यह सब जनता के सहयोग से संभव हो सकता है। हम जनता से वेहतर सवांद कायम करने के भरपूर प्रयास कर रहे है ताकि सभी बिना किसी लाग लपेट के समस्याओं को सीधे हमारे पास लेकर आ सकें।
आपको बतादें की यह उक्त वातें एसडीएम सदर विपिन शिवहरे ने अपने ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हर समय खुले हुए है अगर किसी की कोई समस्या है वह हमको कभी भी बता सकता है। हम तुरंत समस्या का समाधान करेगें। अगर सरकारी नजूल भूमि पर कब्जा हो रहा हो अथवा पहले से किसी ने कर रखा है हमको जरूर बताएं। हम जनता की समस्याओं को तत्परता से समाधान करेंगे। किसान की फसल का मूल्य क्रय केंद्रों पर समय से हो स्कूलों में शिक्षा का स्तर हो अथवा मिड डे मिल के खाने की गुणवक्ता समय समय पर निरीक्षण कर परखेंगे। अगर गर्मी में कंही पेयजल की समस्या हो या फिर स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई शिकायत हो उसे भी बताए अस्पतालों में दबाओ की कमी तो नही है डाक्टर समय से नहीं आते है अथवा मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही है इन समस्याओं पर हमारा फोकस रहेगा।
पत्रकार विष्णू नागर की रिपोर्ट

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University