सिकन्द्राराऊ में तेज़ गति से आरहे ट्रक ने बच्चे को रौंदाब आपको बता दें कि सिकन्द्राराऊ में दिन शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे पंत चौराहा के निकट कासगंज रोड घ्यारा बस्ती में विराट पुत्र राज उम्र 3 साल रोड़ के किनारे खढ़ा था तभी अचानक एक ट्रक पंत चौराहे की ओर से आ रहा था। मोके पर बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके चलते बच्चे की मौके पर ही दर्द नाक मोत हो गई। खबर पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पारीजानो ने कासगंज रोड जाम कर दिया ।
वहीं सूचना मिलते ही मोके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को समझा भुझा कर जाम खुलबाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस मोर्चरी सेंटर भेज दिया। आपको बता दें कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है
सिकन्द्राराऊ से गौरव पचौरी की रिपोर्ट

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University