सिकंदराराऊ: रंगभरी एकादशी पर नगर में भगवामय भव्य मेला निकाला गया। बगिया बारहसैनी स्थित राधा कृष्ण धाम पर विधिवत पूजा अर्चना आरती कर फूलों से सजाए गए रथ में ठाकुर जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, नीरज वैश्य, बबलू सिसोदिया, शिव कुमार सर्राफ, पूर्व सभासद चेतन शर्मा ने वैदिक मंत्रों हरि नाम संकीर्तन के साथ पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक वार्ष्णेय ने आगंतुक अतिथियों का पटका पहनाकर तथा राधा कृष्ण की तस्वीर देकर भव्य स्वागत सम्मान किया रंगभरी एकादशी मेले में मथुरा वृंदावन की लट्ठमार होली एवं राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा पूरे नगर में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। मेला ब्राह्मण पुरानी तहसील रोड बड़ा डाकघर नौरंगाबाद राठी चौराहा बड़ा बाजार नया गंज जीटी रोड होते हुए राधा कृष्ण धाम मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें ऊंट और घोड़ी पर सवार हुड़दंग ए अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे। वही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता भी डीजे पर जो राम को लाए हैं हम उनको ही लाएंगे, जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे डीजे पर कन्हैया मित्तल द्वारा गाए हुए भजनों पर युवाओं की टोली जमकर मस्ती कर रही थी रंगभरी एकादशी मेला का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मेले में हाथरस की काली की सवारी की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर खप्पर भरकर पूजा अर्चना की गई कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्यापार मंडल अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय देव वार्ष्णेयआकाश दीक्षित नवीनचंद्र राजू सुपारी धीरज वार्ष्णेय पंकज वार्ष्णेय विष्णु वार्ष्णेय गौरव वर्मा विवेकशील राघव रामप्रताप आकाश दीक्षित दुर्गेश पचौरी विशाल राज चौहान अजय जादौन मुकुल गुप्ता पिंटू नेताजी कर्दम सिंह अखिल मनीष आंस राघव राहुल सर्राफ बृज बिहारी कौशिक सजल पंडित अनंत दीक्षित दीपांशु शर्मा विश्वदीप वर्मा दिनेश नरेश कृष्ण गोपाल आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।
सिकंदराराऊ से गौरव पचोरी की रिपोर्ट

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University