अलीगढ़: अलीगढ़ में पुलिस प्रशासन की टीमें आदर्श आचार संहिता का पालन कराते घूम रही हैं। अब वाहनों पर पार्टियों के झंडे व दीवारों पर पेटिंग कराने वाले करीब आधा दर्जन नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आयोग के निर्देश के अनुसार जनपद में सभी दलों को अपने पोस्टर और वॉल पेटिंग हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी कुछ लोग बिना अनुमति के गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर उल्लघंन कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की रात सासनीगेट थाने में बसपा नेता डॉ. मैराज अली के खिलाफ बैनर हॉर्डिंग लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव-2022:इंटरनेट मीडिया से जो कर पाएगा प्रहार वही होगा बसपा का दावेदार
वहीं खैर थाने में कपिल चौधरी के खिलाफ अपनी गाड़ी के बोनट पर बिना अनुमति के भाजपा का झंडा लगाने पर एफआईआर की गई है।सासनीगेट थाने में स्वतंत्र जनता राज पार्टी के संत शरण माहौर का वोट मांगने की प्रत्याशी के लिए विज्ञापन और होडिंर्ग लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर अकराबाद थाने में सपा नेता दिनेश लोधी पर दीवारों पर प्रचार प्रसार करने पर कार्रवाई की गई है। रारोवर थाने में भाजपा नेता भोला दिवाकर के खिलाफ बिजली के खंभे दीवारों पर पेंटिग कराने पर मुकदमा लिखा गया है। वहीं छर्रा में सपा नेत्र लक्ष्मी धनगर के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
अभी मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University