जहां एक तरफ लोगों की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हुई थी।
वही करोना के बढ़ते मामले ने लोगों के मन में फिर से डर पैदा कर दिया है।
करोना के तीसरे लहर के बाद लोगों की आम जिंदगी फिर से पटरी पर आ गई थी लोग अपने घरों में या घर के बाहर निडर होकर घूमने लगे थे वहीं कुछ दिनों पहले क
करोना के घटते मामले को देखकर मास्क न लगाने पर जुर्माना हटाने का आदेश मिला था।
वही स्कूल और कॉलेजों में आप बिना मास्क के आ जा सकते थे लेकिन वही 2 दिन में दिल्ली में 24 घंटों में 500 के ऊपर केस आना शुरू हो गए हैं जोकि फिर से एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है लेकिन करुणा का फिर से एक बार इस तरह बढ़ना जनता के लिए डरने का विषय बना है।
वही करोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने गौतमबुध नगर दिल्ली,गाजियाबाद ,मेरठ ,लखनऊ मैं सार्वजनिक स्थान में माक्स लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ साथ में लोगों को भीड़ भाड़ जगहों पे कम से कम जाने की और सावधान रहने की सूचना दी गई है।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University