जोधपुर की 19 साल की मॉडल ने की जान देने की कोशिश। मॉडल ने एक सात मंज़िला होटल की छत से छलांग लगा दी और वह सीधे एक कार की छत पर गिरी। दरसल गुनगुन अपने एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में उदयपुर गयी थी। और रविवार शाम को ही जोधपुर वापस आ गयी थी। और वह जोधपुर आकर सीधे घर ना जाकर वहाँ के रतंतदा चौराहे के पास स्थित लॉर्डस इन होटल आयी। और उसके ऊपर स्थित रेस्टोरेंट से नीचे कूद गयी।
आत्महत्या से पहले किया था पिता को कॉल
मॉडल ने अपने पापा को पहले फ़ोन किया और कहा पापा मैं आत्महत्या करने जा रही हूँ, सिर्फ़ एक बार मेरा चेहरा देख लेना। इतना कहकर मॉडल ने फ़ोन काट दिया। घरवाले चिंतित हो गए उनके पिता उन्हें जोधपुर के स्टेशन लेने पहुँचें थे। लेकिन वह बिना किसी को कुछ बताए शाम के क़रीब साढ़े पाँच बजे होटल पहुँच गयी और छलाँग लगा दी।
पिता फ़ोन आने के बाद पुलिस के पास पहुँचें और इस बात का ज़िक्र किया
गुनगुन का फ़ोन आते ही पिता परेशान हो गए और पुलिस से सम्पर्क किया। गुनगुन के लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस होटल पहुँची। और उसको अस्पताल लेकर गयी। गुनगुन की हालत अभी नाज़ुक बतायी जा रही है। उसके होश में आते ही पुलिस उसका बयान लेगी।
गुनगुन का इतना बड़ा कदम आख़िर क्यूँ ?
गुनगुन के नाज़ुक हालत की वजह से अभी तक आत्महत्या की कोशिश करने की वजह पता नहीं चली है। लेकिन गुनगुन के पिता ने एक लड़के के ख़िलाफ़ ब्लैकमैल का मुक़दमा दर्ज किया है। ब्लैकमैलिंग की वजह पर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जल्द से जल्द गुनगुन के होश में आने का इंतिज़ार कर रही है। जिससे आत्महत्या की असली वजह पता चल सके। फ़िलहाल पुलिस की जाँच जारी है।

Digital Journalist, Content Writer
Graduation: Journalism and Mass Communication (Sharda University)