हाथरस: बीएसपी से विधानसभा हाथरस का चुनाव लड़ रहे संजीव कुमार काका ने सभा में सभी अतिथियों का किया माला और साॅल पहनाकर स्वागत, संजीव कुमार काका बोले जीता तो सबका करुंगा सम्मान। विजयगढ की जनता से पूछलो सभी के मकान बनवाए है। आपको बतादें कि संजीव कुमार काका वर्तमान में विजयगढ के चेयरमैन है। य़ह सभा शुक्रवार को हाथरस के मथुरा रोड स्थित शाह मेरिज होम में हुई, सभा का आयोजन बीएसपी के जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाह व्दारा किया गया। इस मोके पर सोनू कुमार काका, एस जलालुद्दीन, प्रमोद कुमार, सरदार सुरजीत सिंह मौजूद,आदि लोग मोजूद रहे।
अभी मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University
best news