हाथरस: तरफरा रोड़ स्थित आर के एस के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र/छात्राओं को परिक्षा फल वितरित किया गया। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित स्कूल के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनसे अपेक्षा की कि निकट भविष्य में भी वह अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए अपने परिवार एवं विध्यालय का नाम देश, प्रदेश एवं विश्व स्तर पर रोशन करेंगे। जिससे उनकी एक पहचान समाज में हो सके।
इस अवसर पर मिस्टी, कुमकुम, जयंत, उपासना, नीतेश, तराना, गौरीशंकर, माधव, विलाल, तान्या, रिहान, राधिका, खुशी, सौरव, आदि को प्रधानाचार्य प्रियांका गुप्ता एवं डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तरफरा से केपी सिंह चौहान, सलीम खान, श्रीमती शालू, किशन बाबू शर्मा, गौरव कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रूप किशोर, लक्ष्मी देवी आदि अभिभावक मौजूद थे । जो अपने बालक/बालिकाओं की प्रतिभा को देख कर हर्ष से झूम उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नूतन सौखिया, प्रीती सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, बबली, बहोरन लाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नूतन सौखिया ने किया। अंत में प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University