हाथरस: हाली के सुअवसर पर चेयरमैन आशीष शर्मा ने आयोजित किया हाथरस की आन-बान-शान हाथरस का खान-पान कार्यक्रम।
जिसमें 200 से ज्यादा नास्ते की ढकेल लगाने वालों को चेयरमैन आशीष शर्मा ने राधे-राधे का पटका और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही साथ ढकेल वालों को मिठाई, तथा कूड़ेदान भेंट किया।
इस दोरान तमाम अतिथियों की नगर पालिका में मोजूदगी रही तथा कवि सम्मेलन की झलक देखनेको भी मिली। चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में ढकेल वालों के लिए स्थान सुनिश्चित किए जाएंगे।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University