बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने पैरेंट्स के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अपना करियर बनाया. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे कई एक्टर्स हैं, जिन्हें बॉलीवुड रास आया. उन्होंने अपने दम पर दर्शकों के दिलों पर खास जगह बनाई है. कई सेलेब्स के बच्चे की बॉलीवुड एंट्री को लेकर वक्त-बेवक्त लोग कयास लगाते रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा (इरा) खान (Ira Khan) को लेकर भी काफी बातें हुईं. अब उन्होंने बॉलीवुड में काम को लेकर अपनी बात रखी है.
आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें फैंस के साथ इंटरेक्शन का भी शौक है. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रही हैं. स्टार किड ने हाल में अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम सेशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. इनमें से एक सवाल यह भी पूछा गया था कि क्या वे फिल्मों में एक्टिंग करेंगी या नहीं?
आयरा खान के जवाब से नेटिजेंस हुए हैरान
आमिर खान की बेटी आयरा खान इस तरह के सवालों के जवाब देने से बचती रही हैं, लेकिन उन्होंने इस बार अपनी सोच जाहिर की. वे अपने करियर की राह पर आगे बढ़ रही हैं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की उनकी कोई योजना नहीं है. स्टार किड के इस जवाब से उन नेटिजेंस को हैरानी हुई है जो सोच रहे थे कि वे अपने पापा की तरह बॉलीवुड में करियर बनाएंगी.
आयरा खान, नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं. (Instagram/khan.ira)
आयरा ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर करती हैं फोटोज और वीडियोज
आयरा की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर लगता है कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है. वे अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ अपनी दिलचस्प फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर जर्मनी की यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं. वे पिछले चार-पांच सालों से 20 किलो वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं.
आयरा खान फिटनेस को लेकर हैं सजग
उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा था, ‘मैंने वजन कम करने के लिए 15 दिनों का उपवास रखा था. मैं अपने जीवन के ज्यादातर समय बहुत सक्रिय रही हूं और बीते 4-5 सालों में बहुत इनएक्टिव रही हूं. मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया है.’ वे कड़ी मेहनत करने के लिए नई प्रेरणा से ओतप्रोत दिखीं. आमिर के बेटे और आयरा के सगे भाई जुनैद खान जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.