अंजुला माहोर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
अंजुला माहोर ने हाथरस सदर सीट से 100856 वोटों से जीत दर्ज कर हाथरस की सदर सीट अपने नाम करली है। आपको बता दें कि दूसरे नंबर पर बसपा के संजीव कुमार रहे। अंजुला को जनता के 154655 वोट मिले और संजीव कुमार को 53799 वोट मिले। जीत का फर्क एक लाख वोटों से ज्यादा रहा।
जीत का जश्न मनाया रंगों से।
जीत का जश्न भाजपाइयों ने गुलाल से होली खेलकर मनाया।

Journalist (Bachelor in Journalism and mass communication) from Sharda University