
Latest
LATEST ARTICLES
मास्क है तो जान है ।

21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।
हाथरस: कानून व्यनस्था बनाए रखना होगी प्राथमिकता- एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे
हाथरस:ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे हाथरस के खिलाड़ी सिहान मान्धाता सिंह सामुराई।

बलिया प्रकरण को लेकर हाथरस के अपर जिलाधिकारी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगाए नारे।

हाथरस: मंगल सिंह की पेत्रिक जमीन छीनने की कोशिश कर रहे दबंग?

तरफरा रोड़ स्थित आर.के.एस.के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र/छात्राओं को परिक्षा फल वितरित किया गया।


एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॅालेज में हुआ वार्ष्णेय पेंशनर समिति का होली मिलन समारोह।



हाथरस: चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं बीजेपी के 200 से अधिक कार्यकर्ता ने देखी ‘दा करमीरी फाइल मूवी’।


हाथरस में सरकारी चावल की कालाबाजारी:मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 75 बोरी राशन जब्त; विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता पर जांच।
हाथरस जिलाधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व छापामार कार्रवाई के दौरान 75 बोरी राशन का चावल जब्त किया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने टीम के साथ गुरुवार को सासनी के गांव अमरपुर घना में एक मकान से 75 बोरे में 56.65 क्विटल राशन का चावल पकड़ा था। गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मकान सौरभ का है जिसने लोकेंद्र को पांच हजार रुपये महीने में किराये पर दे रखा था। गांव के लोगों ने बताया कि टिर्री से चावल के बोरे आते हैं, जिसे अरुण निवासी सोखना, सासनी चलाता है। पता चला कि कार्ड धारकों से 18 रुपये प्रति किलो चावल गांव-गांव से खरीदे जाने के बाद 19 रुपये प्रति किलो लोकेंद्र खरीद रहा था।
जांच में पाए गए दोषी
इसे अच्छे मुनाफे के साथ बाजार में चावल बेचा जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार इस मामले में पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत की ओर से मकान स्वामी सौरभ निवासी अमरपुर घना, सासनी, लोकेंद्र निवासी नगला मौजा हाथरस और अरुण निवासी सोखना के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कोतवाली हाथरसगेट में मुकदमा दर्ज कराकर माल सुपुर्दगी में दे दिया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। डीएसओ एसपी शाक्य ने बताया कि चावल बरामदगी मामले में इस बात की जांच कराई जाएगी कि कहीं इस मामले में विभागीय कर्मी की संलिप्तता तो नहीं है।
Source : Dainik bhaskar
Recent Comments