LATEST ARTICLES

मास्क है तो जान है ।

0
जहां एक तरफ लोगों की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हुई थी। वही करोना के बढ़ते मामले ने लोगों के मन में फिर से डर पैदा कर दिया है। करोना के तीसरे लहर के बाद लोगों की आम जिंदगी फिर से पटरी पर आ गई थी लोग अपने घरों में या घर के बाहर निडर होकर घूमने लगे थे वहीं कुछ दिनों पहले क करोना के घटते मामले को देखकर मास्क न लगाने पर जुर्माना हटाने का आदेश मिला था। वही स्कूल और कॉलेजों में आप बिना मास्क के आ जा सकते थे लेकिन वही 2 दिन में दिल्ली में 24 घंटों में 500 के ऊपर केस आना शुरू हो गए हैं जोकि फिर से एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है लेकिन करुणा का फिर से एक बार इस तरह बढ़ना जनता के लिए डरने का विषय बना है। वही करोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने गौतमबुध नगर दिल्ली,गाजियाबाद ,मेरठ ,लखनऊ मैं सार्वजनिक स्थान में माक्स लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ साथ में लोगों को भीड़ भाड़ जगहों पे कम से कम जाने की और सावधान रहने की सूचना दी गई है।

21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

0
21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के 400वे प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किला से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दी। मंत्रालय ने कहा “इस अवसर पर 400 रागी सिख संगीतकार शबद कीर्तन का गायन करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन मंत्रालय द्वारा दिल्ली गुरु प्रबंधक कमेटी के सहयोग द्वारा किया जाएगा। वही इस मौके पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री अथवा कई देशों के नामी हस्तियां भी शामिल होंगी । यह कार्यक्रम का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। वहीं पिछले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नी नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकास पर्व जन्म उत्सव मैं दिल्ली स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेक कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।वही केंद्र सरकार ने पहले से ही गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था।  

हाथरस: कानून व्यनस्था बनाए रखना होगी प्राथमिकता- एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे

0
हाथरस हम शासन की मंशा के अनुरूप पूरे जज्बे के साथ जन सेवा करने के लिए द्रण संकल्पित है। कहीं से समस्या की शिकायत हमारे संज्ञान में आते ही उसका हल जल्द जल्द से समाधान करेंगे और यह सब जनता के सहयोग से संभव हो सकता है। हम जनता से वेहतर सवांद कायम करने के भरपूर प्रयास कर रहे है ताकि सभी बिना किसी लाग लपेट के समस्याओं को सीधे हमारे पास लेकर आ सकें। आपको बतादें की यह उक्त वातें एसडीएम सदर विपिन शिवहरे ने अपने ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे हर समय खुले हुए है अगर किसी की कोई समस्या है वह हमको कभी भी बता सकता है। हम तुरंत समस्या का समाधान करेगें। अगर सरकारी नजूल भूमि पर कब्जा हो रहा हो अथवा पहले से किसी ने कर रखा है हमको जरूर बताएं। हम जनता की समस्याओं को तत्परता से समाधान करेंगे। किसान की फसल का मूल्य क्रय केंद्रों पर समय से हो स्कूलों में शिक्षा का स्तर हो अथवा मिड डे मिल के खाने की गुणवक्ता समय समय पर निरीक्षण कर परखेंगे। अगर गर्मी में कंही पेयजल की समस्या हो या फिर स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई शिकायत हो उसे भी बताए अस्पतालों में दबाओ की कमी तो नही है डाक्टर समय से नहीं आते है अथवा मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही है इन समस्याओं पर हमारा फोकस रहेगा। पत्रकार विष्णू नागर की रिपोर्ट

हाथरस:ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे हाथरस के खिलाड़ी सिहान मान्धाता सिंह सामुराई।

हाथरस:  वर्ल्ड वूडो सोतोरियो के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहान मान्धाता सिंह सामुराई KIKO द्वारा आयोजित काता एवं वेपन्स अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही गुजरात से वर्ल्ड वूडो के 2 खिलाडी भी भाग लेंगे। यह हमारे हाथरस जनपद के लिए गौरव की बात है कि हाथरस के खिलाडी सिहान मान्धाता सिंह सामुराई सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में भाग लेंगे। साथ ही सामुराई जी ऑस्ट्रेलिया KIKO के मुख्य जैपनिज मास्टर डॉउग टर्नबुल जी से 1 माह का प्रशिक्षण लेंगे। सिहान मान्धाता सिंह सामुराई सन्‌ 2000 से ही कराटे खेल में लगे हुए हैं। हाथरस जनपद में सामुराई जी ने जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता कराई हैं। हाथरस में बच्चों के माता-पिता मार्शल आर्ट सिखाने से डरते थे, उसके लिए सामुराई जी ने जगह-जगह कराटे ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कर बच्चों को मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक किया एवं सिखाया। साथ ही अक्टूबर 2022 में सामुराई जी हाथरस जनपद में ही पाँचवी अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता आयोजित करने वाले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कराटे टीम भी प्रतिभाग करती नजर आयेगी। इस अवसर पर सामुराई जी को श्री रामवीर सिंह भैयाजी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उ.प्र. एवं 2 बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सिहानदाई नितिन सोलंकी ने बधाई दी। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा जी, रामवीर सिंह भैयाजी, हर्षबर्धन उपाध्याय, वतन सिंह पूर्व डी.जी.सी. क्रिमिनल, नितिन सोंलकी आदि उपलब्ध रहे।  

बलिया प्रकरण को लेकर हाथरस के अपर जिलाधिकारी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगाए नारे।

0
जिले में नहीं होने दिया जाएगा पत्रकार उत्पीड़न-शम्भूनाथ पुरोहित हाथरस।। उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में हुए पत्रकारों की अवैध गिरफ्तारी के संबंध में प्रदेश संगठन नेतृत्व के आह्वान पर हाथरस जनपद इकाई के द्वारा जिला अध्यक्ष शिवशंकर (शम्भूनाथ पुरोहित) के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी महोदय को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन किया एव पत्रकारों की रिहाई की मांग की। बतादें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज पूरे प्रदेश के जनपदों में राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर बलिया प्रकरण में पत्रकारों को रिहाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया उसी संबंध में हाथरस जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष शिवशंकर (शम्भूनाथ पुरोहित) के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाए बलिया में गिरफ्तार हुए पत्रकारों की रिहाई के लिये अपर जिलाधिकारी को उ.प्र के राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वही एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित ने कहा कि जिले में पत्रकारों के हित में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लगातार कार्य करता चला आ रहा है। पत्रकार हित की बात आएगी तो संगठन सबसे पहले पत्रकारों की लड़ाई को लड़ता हुआ देखा जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार ऋषभ शर्मा, विष्णु नागर, आयोग दीपक, हरीबाबू सिंह, मनोज शर्मा, प्रशांत शर्मा, रंजीत कुमार बघेल, जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर, ऋतुराज चंचल, अश्विनी कुमार, रहीस मालिक, सतेंद्र शर्मा, दीनदयाल शर्मा, मोहित सारस्वत, आकाश शर्मा, आर्यव्रत पुरोहित, अतीक अहमद, पंकज शर्मा, पवन गुप्तातहसील अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, सौरभ जैन, एन के सूर्यवंशी, कन्हैया लाल तहसील अध्यक्ष सादाबाद, रवि कुमार, रवि शर्मा, अमन, सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

हाथरस: मंगल सिंह की पेत्रिक जमीन छीनने की कोशिश कर रहे दबंग?

0
हाथरस: हाथरस के गांव बरवाना के निवासी मंगल सिंह पुत्र तोताराम का कहना है कि कुछ दबंग लोग उन्हें उनकी पेत्रिक जमीन को बनाने नहीं दे रहे है। उनका निर्माण कार्य दबंग लोगों व्दारा रुकवा दिया और उन्हें धमकी भी दी है। इसमें गांव वालों का कहना है कि मंगल सिंह की चाची ने मंगल सिंह के नाम इस जमीन की वसीयत 2012 में लिखी थी। और अब दबंग लोग मंगल सिंह की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। गांव वालों का यह भी कहना है कि मंगल सिंह ने अपनी चाची की बहुत सेवा की थी उससे खुश होकर मंगल सिंह की चाची ने मंगल सिंह के नाम अपनी जमीन की वसीयत लिख दी। मंगल सिंह और गांव वालों का कहना है कि उनकी चाची के कोई संतान नहीं थी और मंगल सिंह ने ही अपनी चाची की सेवा की है और इस जमीन पर मंगल सिंह का ही पूरा-पूरा अधिकार है।

तरफरा रोड़ स्थित आर.के.एस.के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र/छात्राओं को परिक्षा फल वितरित किया गया।

0
हाथरस: तरफरा रोड़ स्थित आर के एस के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र/छात्राओं को परिक्षा फल वितरित किया गया। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित स्कूल के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनसे अपेक्षा की कि निकट भविष्य में भी वह अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए अपने परिवार एवं विध्यालय का नाम देश, प्रदेश एवं विश्व स्तर पर रोशन करेंगे। जिससे उनकी एक पहचान समाज में हो सके। इस अवसर पर मिस्टी, कुमकुम, जयंत, उपासना, नीतेश, तराना, गौरीशंकर, माधव, विलाल, तान्या, रिहान, राधिका, खुशी, सौरव, आदि को प्रधानाचार्य प्रियांका गुप्ता एवं डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तरफरा से केपी सिंह चौहान, सलीम खान, श्रीमती शालू, किशन बाबू शर्मा, गौरव कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रूप किशोर, लक्ष्मी देवी आदि अभिभावक मौजूद थे । जो अपने बालक/बालिकाओं की प्रतिभा को देख कर हर्ष से झूम उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नूतन सौखिया, प्रीती सिंह, पुनीत वार्ष्णेय, बबली, बहोरन लाल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नूतन सौखिया ने किया। अंत में प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  

एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॅालेज में हुआ वार्ष्णेय पेंशनर समिति का होली मिलन समारोह।

0
हाथरस: वार्ष्णेय पेंशनर समिति का छटवा होली मिलन समारोह आगरा रोड़ स्थित एम एल डी वी पब्लिक इंटर कॅालेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। समिति के संरक्षक डॅा हरिओम प्रकाश वार्ष्णेय, पूर्व प्राचार्य श्री स्वतंत्र कुमार गुप्ता और समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मधुर ने कुल प्रवर्तक श्री अक्रूरजी महाराज के छवि चित्र पर दीप प्रज्जवल और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नवनियुक्त संरक्षक पूर्व प्राचार्य श्री स्वतंत्र कुंमार गुप्ता और नवनियुक्त सदस्य श्री दिनेश चंद्र गुप्ता का समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हजारी लाल वार्ष्णेय ने पगड़ी, पीत वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया। खानचंद और उनकी भजन मंडली व्दारा होली के रसिया और ईश्वर भक्ति के भजनों को सुनकर पेंशनरों मंत्र मुग्ध कर दीया। महामंत्री श्री अशोक कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इंजीनियर ओ पी गुप्ता श्री लक्ष्मी चंद्र वार्ष्णेय, डॅा मिथलेश गुप्ता, वीना गुप्ता एडवोकेट ने पीत वस्त्र और चंदन लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सत्यदेव गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, मूल चंद्र गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, गोपाल क्रष्णा वार्ष्णेय, जगदीश चंद्र गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, बालकिशन गुप्ता,किशन लाल गुप्ता, विनोद चंद्र गुप्ता, किशन बाबू गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, भगवान स्वरूप गुप्ता, हजारी लाल वार्ष्णेय, अलिन कुमार वार्ष्णेय, वीना गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, श्याम सुन्दर वार्ष्णेय, रामगोपाल आंधीवाल, कृष्णा गोपाल, वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में समिति के अध्यक्ष श्री रमेश मधुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

हाथरस: चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं बीजेपी के 200 से अधिक कार्यकर्ता ने देखी ‘दा करमीरी फाइल मूवी’।

0
हाथरस: चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं बीजेपी के 200 से अधिक कार्यकर्ता ने अलीगढ़ पहुंच कर देखी ‘दा करमीरी फाइल मूवी’। चेयरमैन आशीष शर्मा ने सभी को निशुल्क में टिकिट मूहिया कराई। सभी को निशुल्क उपलब्ध करएंगे टिकट  25 तारीख से हाथरस में ‘दा करमीरी फाइल मूवी’ लगेगी। चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा का कहना है कि जोभी मूवी की टिकिट लेने में असमर्थ है उसे पंडित आशीष शर्मा निशुल्क टिकट उपलब्ध करएंगे। पंडित आशीष शर्मा एवं उनके समर्थकों ने थिएटर मेंं लगाए भारत माता की जय के नारे, और लहराया तिरंगा। वापस लोटकर गाया राष्ट्रगान  हाथरस लोटकर शहर के अलीगढ़ रोड़ स्थित महात्मा गांधी चोक पर चेयरमैन पंडित आशीष शर्मा एवं उनके समर्थकों ने गाया राष्ट्रगान।    

हाथरस में सरकारी चावल की कालाबाजारी:मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 75 बोरी राशन जब्त; विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता पर जांच।

0

हाथरस जिलाधिकारी के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम ने कुछ दिन पूर्व छापामार कार्रवाई के दौरान 75 बोरी राशन का चावल जब्त किया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य ने टीम के साथ गुरुवार को सासनी के गांव अमरपुर घना में एक मकान से 75 बोरे में 56.65 क्विटल राशन का चावल पकड़ा था। गांव के लोगों से पूछताछ में पता चला कि मकान सौरभ का है जिसने लोकेंद्र को पांच हजार रुपये महीने में किराये पर दे रखा था। गांव के लोगों ने बताया कि टिर्री से चावल के बोरे आते हैं, जिसे अरुण निवासी सोखना, सासनी चलाता है। पता चला कि कार्ड धारकों से 18 रुपये प्रति किलो चावल गांव-गांव से खरीदे जाने के बाद 19 रुपये प्रति किलो लोकेंद्र खरीद रहा था।

जांच में पाए गए दोषी

इसे अच्छे मुनाफे के साथ बाजार में चावल बेचा जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार इस मामले में पूर्ति निरीक्षक सुमन सारस्वत की ओर से मकान स्वामी सौरभ निवासी अमरपुर घना, सासनी, लोकेंद्र निवासी नगला मौजा हाथरस और अरुण निवासी सोखना के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कोतवाली हाथरसगेट में मुकदमा दर्ज कराकर माल सुपुर्दगी में दे दिया गया है। कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। डीएसओ एसपी शाक्य ने बताया कि चावल बरामदगी मामले में इस बात की जांच कराई जाएगी कि कहीं इस मामले में विभागीय कर्मी की संलिप्तता तो नहीं है।

Source : Dainik bhaskar